मुजफ्फरपुर: अपने बिजनेस पार्टनर की बेरहमी से पिटाई करने वाले मुजफ्फरपुर के जदयू के नेता गजनफर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया. जदयू के दबंग नेता गजनफर को अपने पार्टनर और उसके ड्राइवर के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में कोर्ट ने उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता
पिस्टल को किया जब्त
औराई थाना की पुलिस ने शनिवार को ही गजनफर हुसैन को एक अन्य पार्टनर दिलीप के साथ गिरफ्तार किया था. रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने गजनफर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल को भी जब्त कर लिया है.
आरोपों को किया खारिज
अपने पेशी के दौरान गजनफर हुसैन ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने पार्टनर विकास और उसके ड्राइवर को अपराधी बताया. दोनों की पिटाई के सवाल पर गजनफर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने क्रिमिनल समझकर उनकी पिटाई की है.