मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र के सहिलारामपुर पंचायत के सिमरी गांव में शिव जी साह की नवविवाहिता बेटी की गला दवा कर हत्या कर दिए जाने का मामल सामने आया है. हत्यारे ससुराल वाले घर में ही महिला के शव को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची हथौड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाताया जाता है कि मात्र 41 हजार रुपयों के लिए नवविवाहिता की हत्या की गयी.
शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. मृत महिला अनील साह की 20 वर्षीय पत्नी मंचन कुमारी बताई गयी है. इस हत्या के मामले में लड़की के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस को आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. पुलिस ने मौके पर मृतका की सास उर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढेंः मुजफ्फरपुर: ससुराल में बहू की हत्या, पति और ससुरालवालों पर आरोप
17 फरवरी को हुई थी शादी
सिमरी गांव निवासी शिवजी साह के लड़के अनिल साह की शादी 17 फरवरी 2021 को रहशी गांव निवासी शिवजी साह की 20 वर्षिय पुत्री मंचन कुमारी के साथ हुई थी. शिवाजी साह ने अपनी बेटी की शादी में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज भी दिया था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शिवजी साह नकदी दहेज में 41 हजार रुपये नहीं दे सके थे.
इधर, नकदी 41 हजार कम मिलने से वर पक्ष अपने को ठगा महसूस कर रहा था. इस बात को लेकर उसने कई बार अपने समधी शिवजी साह को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी.
गुरूवार की सुबह सिमरी गांव में इस हत्या की बात जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई. गांव के ही किसी ने शिवजी साह को फोन कर बेटी की हत्या होने की जानकारी दी. दुल्हन के ससुराल वाले शव को श्मशान ले जाने का प्रयास कर ही रहे थे. इसी दौरान दुल्हन का भाई धर्मवीर कुमार हथौड़ी पुलिस को लेकर वर पक्ष के दरवाजे पर आ धमका.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव के गले एवं पेट पर चोट के कई निशान हैं. दुल्हन के सास को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
सास, ससुर, पति सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी
हथौड़ी थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला गला दबाकर हत्या करने का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.