ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अधीक्षक के खिलाफ होमगार्ड जवानों ने खोला मोर्चा, कहा- 'गंदी-गंदी गालियां देते हैं' - मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक संजय राय

मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक संजय राय (Superintendent of Muzaffarpur Prohibition Department Sanjay Rai) के खिलाफ विभाग में तैनात होमगार्ड जवानों ने मोर्चा खोल दिया है. महिला होमगार्ड के जवानों ने सुपरिटेंडेंट पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि अधीक्षक साहब हमेशा गाली से ही बात करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

होमगार्ड ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
होमगार्ड ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 9:51 AM IST

मुजफ्फरपुर: आबकारी विभाग के एक अधीक्षक द्वारा नियमित दुर्व्यवहार से नाराज बिहार होमगार्ड के 19 कर्मियों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के पास शिकायत (Home guard filed complaint against excise officer) दर्ज कराई, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल थीं. शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार से मुलाकात की और कहा कि उनके अधीक्षक संजय राय उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. अश्लील बातें करते हैं और यह भी आरोप लगाया कि वह उन्हें शराब बेचने के लिए भी मजबूर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग दे रहा ट्रेनिंग: मंत्री सुनील कुमार

'देते हैं गंदी-गंदी गालियां': महिला शिकायतकर्ताओं में से एक ने कहा, "वह हमें अपशब्दों से अपमानित करते हैं. हर वाक्य में, वह हमारे लिए अपशब्दों का उपयोग करते हैं. विभाग में हमारे पास अस्थायी नौकरियां हैं लेकिन हम स्वाभिमान और गरिमा की कीमत पर कर्तव्य नहीं कर सकते. यहां तक कि हमारी महिला सहकर्मियों के साथ भी उनका यही रवैया है."

आबकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज: एक अन्य शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने कहा, "जिस तरह से वह हमें अपमानित करते हैं. हम अब इस नौकरी की परवाह नहीं कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूर होना कहीं बेहतर है. आबकारी विभाग के अधिकारी बाजार में शराब बेचते हैं और हमें भी ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं. यह एक खुला रहस्य है और हम अपने खिलाफ कार्रवाई से नहीं डरते हैं. हम कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन आत्म सम्मान की कीमत पर कर्तव्य नहीं करते हैं." इस बीच आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 होमगाडरें को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से मौत पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, वही मान्य होगा'

मुजफ्फरपुर: आबकारी विभाग के एक अधीक्षक द्वारा नियमित दुर्व्यवहार से नाराज बिहार होमगार्ड के 19 कर्मियों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के पास शिकायत (Home guard filed complaint against excise officer) दर्ज कराई, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल थीं. शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार से मुलाकात की और कहा कि उनके अधीक्षक संजय राय उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. अश्लील बातें करते हैं और यह भी आरोप लगाया कि वह उन्हें शराब बेचने के लिए भी मजबूर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग दे रहा ट्रेनिंग: मंत्री सुनील कुमार

'देते हैं गंदी-गंदी गालियां': महिला शिकायतकर्ताओं में से एक ने कहा, "वह हमें अपशब्दों से अपमानित करते हैं. हर वाक्य में, वह हमारे लिए अपशब्दों का उपयोग करते हैं. विभाग में हमारे पास अस्थायी नौकरियां हैं लेकिन हम स्वाभिमान और गरिमा की कीमत पर कर्तव्य नहीं कर सकते. यहां तक कि हमारी महिला सहकर्मियों के साथ भी उनका यही रवैया है."

आबकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज: एक अन्य शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने कहा, "जिस तरह से वह हमें अपमानित करते हैं. हम अब इस नौकरी की परवाह नहीं कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूर होना कहीं बेहतर है. आबकारी विभाग के अधिकारी बाजार में शराब बेचते हैं और हमें भी ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं. यह एक खुला रहस्य है और हम अपने खिलाफ कार्रवाई से नहीं डरते हैं. हम कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन आत्म सम्मान की कीमत पर कर्तव्य नहीं करते हैं." इस बीच आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 होमगाडरें को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से मौत पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, वही मान्य होगा'

Last Updated : Jul 21, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.