ETV Bharat / state

AES से निपटने की तैयारी का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रत्यय अमृत

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में AES से निपटने के लिए की गई तैयारी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में एईएस से निपटने के लिए काफी बेहतर तैयारी की गई है. इस बीमारी के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरणों के साथ-साथ पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

pratyay amrit
प्रत्यय अमृत
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से पीड़ित बच्चों के इलाज से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. प्रत्यय अमृत ने जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल और जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने चमकी बुखार से निपटने के लिए की गई तैयारी की भी समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार को लेकर निकाला गया जागरुकता अभियान

एईएस से निपटने की है बेहतर तैयारी
प्रत्यय अमृत ने कहा "इस बार राज्य में एईएस से निपटने के लिए काफी बेहतर तैयारी की गई है. इस बीमारी के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरणों के साथ-साथ पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. एईएस की चुनौती से निपटने में जन जागरूकता की मुख्य भूमिका है. इसे और प्रभावी व कारगर बनाया जा रहा है."

देखें रिपोर्ट

"एईएस से निपटने की पूरी तैयारी है. हमलोग समय से पहले काम कर रहे हैं. सभी जिले के डीएम अलर्ट हैं. समीक्षा के दौरान और जो बातें सामने आईं हैं हमलोग जल्द से जल्द इसपर फैसला करेंगे. कुछ जगहों पर जिला पदाधिकारियों ने प्रचार के लिए कुछ गाड़ियों को रखने की अनुमति मांगी है. ये सब नीतिगत फैसले हैं. जल्द ही उन्हें फैसलों से अवगत करा दिया जाएगा."- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

यह भी पढ़ें- चमकी बुखार को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ रवाना

मुजफ्फरपुर: एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से पीड़ित बच्चों के इलाज से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. प्रत्यय अमृत ने जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल और जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने चमकी बुखार से निपटने के लिए की गई तैयारी की भी समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार को लेकर निकाला गया जागरुकता अभियान

एईएस से निपटने की है बेहतर तैयारी
प्रत्यय अमृत ने कहा "इस बार राज्य में एईएस से निपटने के लिए काफी बेहतर तैयारी की गई है. इस बीमारी के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरणों के साथ-साथ पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. एईएस की चुनौती से निपटने में जन जागरूकता की मुख्य भूमिका है. इसे और प्रभावी व कारगर बनाया जा रहा है."

देखें रिपोर्ट

"एईएस से निपटने की पूरी तैयारी है. हमलोग समय से पहले काम कर रहे हैं. सभी जिले के डीएम अलर्ट हैं. समीक्षा के दौरान और जो बातें सामने आईं हैं हमलोग जल्द से जल्द इसपर फैसला करेंगे. कुछ जगहों पर जिला पदाधिकारियों ने प्रचार के लिए कुछ गाड़ियों को रखने की अनुमति मांगी है. ये सब नीतिगत फैसले हैं. जल्द ही उन्हें फैसलों से अवगत करा दिया जाएगा."- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

यह भी पढ़ें- चमकी बुखार को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.