मुजफ्फरपुरः मुख्यालय आईजी नैयर हसनैन खान शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां, जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुजफ्फरपुर रेंज आईजी कार्यालय में नैयर हसनैन खान ने जिले के पुलिस अधिकारियों को जरूरी टिप्स भी दिए.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यालय आईजी नैयर हसनैन खान पुलिस अधिकारियों से अपराध अनुसंधान के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके साथ अपराधियों से निपटने के लिए जरुरी निर्देश भी दिए. वहीं, जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यालय आईजी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में पुलिस बल की कमी है. उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों की अभी ट्रेनिंग चल रही है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पुलिस कर्मियों को सभी जिलों में भेजा जाएगा. इस लिस्ट में मुजफ्फरपुर का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5228567_naiyarhasan.jpg)
ये भी पढ़ेंः पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख के गहने और 5 लाख कैश के साथ 2 गिरफ्तार
जिले के तमाम पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
दरअसल, मुजफ्फरपुर में अपराधियों का बोलबाला रहा है. यहां अपराध का ग्राफ काफी ज्यादा है. जिसे नियंत्रण में लाने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लगातार दौरा करते हैं. डीजीपी के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यालय आईजी अधिकारियों से लगातार आपराधिक वारदात की जानकारी लेते रहे.
मुख्यालय आईजी के साथ समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत के अलावा पूर्वी डीएसपी आईपीएस अमरीश कुमार, पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान भी शामिल रहे. वहीं, समीक्षा बैठक में भाग लेने से पहले मुख्यालय आईजी नैयर हसनैन खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.