मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) पर सोमवार को जीआरपी ने चेकिंग (GRP Checking) के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested) किया है. गिरफ्तार किये तस्कर के पास दो ट्रॉली बैग से 23 किलो चांदी के विभिन्न प्रकार जेवरात (Silver Jewelery) मिले हैं. जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख बतायी जा रही है. जीआरपी ने घटना की जानकारी सेल्स अधिकारी को दे दिया. सेल्स विभाग की मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा
इस मामले में जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जिसके पास दो ट्रॉली बैग में रखी 23 किलो से अधिक चांदी बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है. हिरासत में लिया गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार थाना के 703 पुनमस्टर पूनमनगर का रहने वाला राजेश हीरा जी पुरोहित है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों का टूटा सब्र: मुखिया प्रतिनिधि का पकड़ा कॉलर, CO को 3 किमी पैदल घुमाया
थानेदार ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह महाराष्ट्र से चांदी लेकर निकला था. वहां से वह लखनऊ होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से आया. जंक्शन पर पहुंचने के बाद उसे जीआरपी ने उसे धर दबोचा. बरामद की गयी चांदी का जब उससे कागजात मांगा गया तो उसने कुछ नहीं दिया. जिसके बाद सेल्स टैक्स के अधिकारियों को सूचना दी गई. सेल्स अधिकारी भी थाने पहुंचकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.