मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है. छोटी सी बात के लिए प्रेमी नाराज हो गया और शादी के पवित्र बंधन से बंधने से इनकार कर दिया. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. परिवार वालों की मर्जी से दोनों का निकाह तय हुआ था. लड़का फोन पर बातचीत करने लगा और लड़की को अच्छे से पढ़ाई लिखाई करने की नसीहत देने लगा. लड़के के गोल-गोल बातों में आकर लड़की अपने प्रेमी को दिल दे बैठी और बातचीत का पैगाम प्यार के साथ दिन रात बढ़ता गया. यह कारवां करीब 2 वर्षों तक चला लेकिन अचानक एक दिन लड़की की दुनिया ही बदल गई.
पढ़ें- Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में मेकअप ले रही दुल्हन को सिपाही ने मारी गोली, जानें मामला
वीडियो कॉल पर रोमांस नहीं करने पर शादी से इनकार: सिर्फ वीडियो कॉल पर मस्ती भरी बातचीत नहीं करना 2 वर्षों के प्यार पर भारी पड़ गया. लड़के ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़ित लड़की की मानें तो उक्त प्रेमी मो. रेयाज लगातार वीडियो कॉल पर बात करने को प्रेशर डालता था और अश्लील हरकत करते रहता था. प्रेमिका को यह सब पसंद नहीं था और उसने वीडियो कॉल करना बंद कर दिया. उसके बाद प्रेमी ने भी प्रेमिका को फोन करना बंद कर दिया और उसका फोन भी रिसीव नहीं करता था. प्रेमिका ने पड़ोस की एक लड़की जिसे वह दीदी कहती है, के यहां जाकर लड़के को फोन किया. बस यही उसकी सबसे भारी भूल थी.
"हमारे पड़ोस में एक दीदी रहती हैं. अब दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया है. लड़के ने मुझसे कहा कि उसको वीडियो कॉल से कोई परहेज नहीं है. हमारे लिए वही अच्छी है तुम बेकार हो."- पीड़िता
दीदी के घर से फोन करना पड़ा महंगा: अचानक कई दिन बातचीत नहीं होने के बाद लड़की बेचैन होने लगी. तब उसने अपनी पड़ोस की बहन सोनी से उसका मोबाइल लेकर लड़के के नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद था. जिसके बाद नंबर खुलते ही लड़कS ने तुरंत उस नंबर पर नोटिफिकेशन के आधार पर कॉल कर दिया और पूछा तो पता चला कि उसकी प्रेमिका ने ही कॉल किया था. फिर धीरे-धीरे प्रेमिका की पड़ोसी दीदी और लड़के में अच्छी बातचीत होने लगी. दोनों का प्रेम प्रसंग आगे बढ़ने लगा. अब बात एक दूसरे के साथ जिंदगी बीताने तक पहुंच गई. जब इस बात की खबर लड़की को लगी कि उसका प्रेमी उसके पड़ोस की दीदी के साथ इश्क फरमा रहा है तो फिर पूरा परिवार दंग रह गया.
तीन बार हुई पंचायत.. नहीं हुआ कोई फैसला..: पीड़िता के परिजनों की मानें तो तीन बार स्थानीय ग्राम कचहरी से लेकर आम जनता तक पंचायत बैठाई गई. लड़के के पक्ष के लोगों को बुलाया गया लेकिन किसी भी पंचायत में कोई नहीं आया. फिलहाल जिले में हुए इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी की चर्चा और आसपास के इलाकों में जोर पकड़ने लगी है. दूसरी ओर पीड़िता के माता-पिता और परिजन इस घटना के बाद दुखी हैं.
हमेशा कोई ना कोई बहाना कर लड़का पंचायत में नहीं आया. इससे थक हार कर ग्राम कचहरी से आवेदन निकालकर अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पीड़िता को स्थानीय सकरा थाना पर लाया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर अब पूरे मामले में पुलिस दखल देगी.- पीड़िता के परिजन
मामला पहुंचा थाना: पूरे मामले में जांच पड़ताल करने पहुंचे सकरा थाना के एएसआई आफताब खान ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा एक आवेदन दिया गया था जिसमें यह बताया गया कि करीब 2 वर्षों से लड़का बातचीत कर रहा था. शादी के लिए तैयार था, अचानक शादी से इनकार कर दिया है. पड़ोस के ही लड़की के घर के पास एक दूसरी लड़की है, जिससे उसका प्रेम प्रसंग हो गया है.
"अब लड़का पड़ोस की लड़की से शादी करने जा रहा है. पूर्व में भी स्थानीय स्तर पर ग्राम कचहरी के द्वारा पंचायत हुई थी जिसमें टालमटोल कर लड़का पक्ष शामिल नहीं हुआ. पुनः मुखिया वार्ड सदस्य और सरपंच सभी के द्वारा उक्त लड़की को उचित न्याय मिले उसके लिए सभी ने पहल कर स्थानीय थाने पर आवेदन दिया है. उसी के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई होगी."-आफताब खान,एएसआई,सकरा थाना