ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और मादक पदार्थ के साथ 4 गिरफ्तार - Crime In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल (Crime In Muzaffarpur) की है. लूटेरा गिरोह के चार लोगों को बरूराज थाना के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मादक पदार्थ और कई हथियार बरामद (Drugs and weapons recovered In Muzzafarpur) हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा
पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:25 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस ने लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. जिले के बरुराज थाना के पास गिरोह के चार लोगों को हथियार और मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के लोगों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने लुटेरा गिरोह की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की थी. जिसके बाद छापेमारी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास कई हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें जहानाबाद में मानव तस्करी का खुलासा, 3 लड़कियों को किया गया रस्क्यू, सरगना समेत 8 गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में बरूराज थाना के लक्ष्मीनियां गांव का राहुल सिंह उर्फ तिवारी, मोहन महतो, कथैलिया चैनपुर का ऋषि कुमार और मंगुराहा का अजय कुमार शामिल है. इनलोगों के पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, छह राउंड वाला एक रिवाल्वर, चोरी की तीन बाइक के साथ दो किलो 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इस जानकारी को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद भी मौजूद थे.

गिरोह का सरगना राहुल सिंह उर्फ तिवारी: एसएसपी ने बताया कि इन लोगों में इस गिरोह का सरगना राहुल सिंह उर्फ तिवारी है. उसके विरुद्ध बरूराज थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में जानलेवा हमले के मामले भी शामिल हैं. उसके विरुद्ध मोतिहारी में भी मामले दर्ज है. इस गिरोह का काम शराब के धंधे से भी जुड़ा हुआ है. लुटेरे गिरोह के लोगों से यह चोरी की बाइक से शराब के धंधे का काम करवाता था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: एसएसपी जयंतकांत के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि बरूराज थाना क्षेत्र के कथैलिया चैनपुर गांव के अमित कुमार के मुर्गा फार्म के पास नौ-दस आपराधिक किस्म के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ एकत्र हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बरूराज थानाध्यक्ष राजकुमार, परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, नंदलेश यादव व थाना रिजर्व बल के सिपाही की टीम ने शनिवार की रात छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पाई, बचे हुए अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस लुटेरा गिरोह की समाप्ति के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस ने लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. जिले के बरुराज थाना के पास गिरोह के चार लोगों को हथियार और मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के लोगों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने लुटेरा गिरोह की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की थी. जिसके बाद छापेमारी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास कई हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें जहानाबाद में मानव तस्करी का खुलासा, 3 लड़कियों को किया गया रस्क्यू, सरगना समेत 8 गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों में बरूराज थाना के लक्ष्मीनियां गांव का राहुल सिंह उर्फ तिवारी, मोहन महतो, कथैलिया चैनपुर का ऋषि कुमार और मंगुराहा का अजय कुमार शामिल है. इनलोगों के पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, छह राउंड वाला एक रिवाल्वर, चोरी की तीन बाइक के साथ दो किलो 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इस जानकारी को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद भी मौजूद थे.

गिरोह का सरगना राहुल सिंह उर्फ तिवारी: एसएसपी ने बताया कि इन लोगों में इस गिरोह का सरगना राहुल सिंह उर्फ तिवारी है. उसके विरुद्ध बरूराज थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में जानलेवा हमले के मामले भी शामिल हैं. उसके विरुद्ध मोतिहारी में भी मामले दर्ज है. इस गिरोह का काम शराब के धंधे से भी जुड़ा हुआ है. लुटेरे गिरोह के लोगों से यह चोरी की बाइक से शराब के धंधे का काम करवाता था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: एसएसपी जयंतकांत के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि बरूराज थाना क्षेत्र के कथैलिया चैनपुर गांव के अमित कुमार के मुर्गा फार्म के पास नौ-दस आपराधिक किस्म के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ एकत्र हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बरूराज थानाध्यक्ष राजकुमार, परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, नंदलेश यादव व थाना रिजर्व बल के सिपाही की टीम ने शनिवार की रात छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पाई, बचे हुए अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस लुटेरा गिरोह की समाप्ति के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.