मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा (BJP Leader Suresh Sharma) ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर नहीं काउंटर होना चाहिए. जबकि यहां पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती है. ये सारी बातें पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने बाबा साहेब अंबेडकर के जयंती के कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा. मीडिया कर्मियों ने अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस एनकाउंटर का सवाल पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा से किया था. जहां जवाब देते हुए उन्होंने ये सारी बातें कही.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बीजेपी नेता सुरेश शर्मा समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, गैरजमानती वारंट जारी
पुलिस देती अपराधियों को संरक्षण: बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने पुलिस एनकाउंटर की बात पर कहा कि हमारे यहां पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती है. उन्होंने इस तरह के कारनामें पर जवाब देते हुए कहा कि अपराधियों के गोली चलाने के बाद पुलिस मूकदर्शक बनकर रहेगा. यहां इनकाउंटर की जगह सीधे काउंटर होना चाहिए. तब जाकर बिहार और देश के लिए अपराध समाप्ति की ओर होगी जो एक अच्छी बात होगी.
अंबेडकर जयंती मनाई गई: सदर थाना क्षेत्र के अतर्रा में बीजेपी की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर बीजेपी ने कार्यक्रम में विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित किया और प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही साथ वहां मौजूद बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं को नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए आदर्शों पर हमें चलना चाहिए. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े छोटे नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
सवालों का दिया जवाब: पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा से मीडियाकर्मियों ने उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर पर सवाल किया. तभी उन्होंने कहा कि अब बिहार में भी अपराधियों पर इसी तरह की कार्रवाई हो. बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर नहीं, काउंटर की जरूरत है. अगर अपराधी हम पर गोली चलाता है तो उसके जवाबी कार्यवाही में हम भी गोली चलाएं और वह जब मर जाता है तो यह बिहार और देश के लिए अच्छी बात है.