ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने कई जगहों पर की छापेमारी - मुजफ्फरपुर में होली को लेकर छापेमारी

होली के दौरान मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों से निपटने के लिए मुजफ्फरपुर में फूड सेफ्टी विभाग कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कई खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए. जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला पटना भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

खाद्य पदार्थों का नमूना लेते अधिकारी
खाद्य पदार्थों का नमूना लेते अधिकारी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:36 PM IST

मुजफ्फरपुर: होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग चौकन्ना हो गया है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के कई होटलों एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए. जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला पटना भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में कई जगह छापेमारी अभियान चलाया.

पुलिस बल के साथ हुई छापेमारी
पुलिस बल के साथ हुई छापेमारी

ये भी पढ़ें- ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''

काफी संख्या में थे पुलिस बल
जिले में होली को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग द्वारा नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड में स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. इस दौरान फूड सेफ्टी के अधिकारी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती में पुलिस बल भी मौजूद थी.

रद्द हो सकता है लाइसेंस
जिला फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने कहा कि जिस तरह से किचन कावेरी होटल में संचालित हो रहा था, वह मानकों के अनुसार नहीं है. साथ ही साथ बहुत ज्यादा गंदगी है. इसे लेकर तत्काल किचन को बंद कराया जा रहा है. साथ ही साथ होटल संचालक को नोटिस दिया गया कि 24 घंटे के अंदर अगर दिए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो होटल का लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

मुजफ्फरपुर: होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग चौकन्ना हो गया है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के कई होटलों एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए. जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला पटना भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में कई जगह छापेमारी अभियान चलाया.

पुलिस बल के साथ हुई छापेमारी
पुलिस बल के साथ हुई छापेमारी

ये भी पढ़ें- ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''

काफी संख्या में थे पुलिस बल
जिले में होली को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग द्वारा नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड में स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. इस दौरान फूड सेफ्टी के अधिकारी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती में पुलिस बल भी मौजूद थी.

रद्द हो सकता है लाइसेंस
जिला फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने कहा कि जिस तरह से किचन कावेरी होटल में संचालित हो रहा था, वह मानकों के अनुसार नहीं है. साथ ही साथ बहुत ज्यादा गंदगी है. इसे लेकर तत्काल किचन को बंद कराया जा रहा है. साथ ही साथ होटल संचालक को नोटिस दिया गया कि 24 घंटे के अंदर अगर दिए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो होटल का लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.