मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर के डीजल सप्लायर पर गोलीबारी की घटना (Firing on Diesel supplier of mobile tower) सामने आई है. जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन खुद की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में जुटी हैं. वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मुहल्ले का है. जहां मोबाइल टावर कंपनी में डीजल सप्लाई करने वाले कॉन्ट्रेक्टर के स्कार्पियो पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना में कॉन्ट्रेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में राजमिस्त्री ठेकेदार को मारी गोली, हुई मौत
डीजल सप्लायर पर गोलीबारी: स्कॉर्पियो पर गोलीबारी की घटना होने के बाद भी डीजल कॉन्ट्रेक्टर गाड़ी लेकर अपने दफ्तर तक आया और गाड़ी का गेट खोलते ही गिरकर बेहोश हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों द्वारा उसे निजी अस्पताल लाया गया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद स्थानीय सदर थाना पुलिस दलबल के साथ घायल के पास पहुंची और पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज चित्रकूट नगर के रहने वाले प्रशांत कुमार उर्फ प्रिंस झा के रूप में की गई.
डीजल सप्लाई बनी गोलीबारी की वजह: सूत्रों की माने तो पूरा मामला डीजल सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है. सप्लाई देने की रंजिस में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पूरे मामले के बारे में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि एक स्कॉर्पियो के चालक को गोली लगी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल को पेट में गोली लगी है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. कई तरह की बात सामने आ रही है अभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है अभी किसी तरह का कोई आवेदन और बयान नहीं हुआ है.
"एक स्कॉर्पियो के चालक को गोली लगी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल को पेट में गोली लगी है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. कई तरह की बात सामने आ रही है अभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है अभी किसी तरह का कोई आवेदन और बयान नहीं हुआ है."- सत्येंद्र मिश्रा, सदर थानाध्यक्ष
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सरपंच के पोते की गोली मारकर हत्या, दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम