मुजफ्फरपुर: दीपावली के मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पटाखा दुकानों में जाकर अग्निशमन यंत्र का जायजा लिया. इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम ने शहर के छाता बाजार के सभी पटाखा दुकानों में अग्निशमन यंत्र का सत्यापन कर दुकानदारों को कई निर्देश दिए.
इस क्रम में एक पटाखा दुकान में रखे दो अग्निशमन यंत्र खाली अवस्था में पाए गए. जिसको लेकर अग्निशामन अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने 2 घंटे का समय देकर तुरंत अग्निशमन यंत्र दुकान में उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
पटाखा दुकानदारों का मिला समर्थन
पटाखा विक्रेता ने बताया कि वह अग्निशमन मशीन को दुकान में रखने का समर्थन करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे दुर्घटना से निपटने में आसानी होती है. वहीं, फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि पूरे दल बल के साथ वह पटाखा दुकानों में अग्निशमन मशीन की जांच करने आए हैं. उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए हैं, वहां जल्द ही इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.