मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर जज भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, एक फरियादी बिजली विभाग की शिकायत लेकर पहुंचा था. उसके 12 वर्षीय पुत्र पर बिजली के आरोपी में एफआईआर दर्ज (Bihar School Student Accused Of Electricity Theft) करायी गयी है. यह कारनामा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने किया है. अभी तक बिजली विभाग की तरफ से मामले को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है
यह भी पढ़ें: Film Kaali Poster : मुसीबत में फंसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली', मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद
स्कूल में पढ़ाई करता है आरोपी बच्चा: यह पूरा मामला पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गांव से जुड़ा है. जिस 12 वर्षीय बच्चे को बिजली विभाग ने बिजली चारो के मामले में आरोपी बनाया है, वह स्कूल में पढ़ाई करता है. बिजली विभाग ने मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें 35 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होने का आरोप लगाया गया है. परिजन ने जुर्माने की राशि तो अदा कर दी. लेकिन बच्चे के नाम पर FIR कराने को लेकर उसके परिजन कोर्ट पहुंच गए .
मामला सुनकर जज भी हो गए हैरान: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. जब यह मामला कोर्ट पहुंचा तो खुद जज भी 12 वर्षीय बच्चे को आरोपी बनाए जाने को लेकर हैरान हो गए. एक सवाल जो सभी के मन में उठ रहा है कि कैसे इतान छोटा बच्चा तार डालकर बिजली चोरी कर सकता है. ऐसे में कोर्ट ने बच्चे के पिता की गुहार को गंभीरता से लिया और जूनियर इंजीनियर को नोटिस भेजकर जवाब देने का निर्देश दिया है.