मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के हरपुर कृष्णा गांव में एक सनकी पिता ने अपने ही पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही 29 वर्षीय सौतेले बेटे मुकेश कुमार की घरेलू विवाद में पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: छपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका
इलाके में सनसनी
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: हत्या के आरोपी के घर पर बनाया मृतक आदित्य का स्मारक
पिता सहित तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सौतेली माता और पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में सनकी पिता लगातार सौतेले बेटे के साथ मारपीट करता रहता है.