नई दिल्ली/मुजफ्फरपुरः जिले के चर्चित नवरुणा केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी. 2014 से ही सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. जो अब तक नहीं सुलझ पाया है. आज कोर्ट में सीबीआई इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी. यह मामला 18 सितंबर 2012 का है जब 12 साल की बच्ची नवरुणा का उसके घर से अपहरण कर लिया गया था. अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं.
CBI को मिली थी 3 महीने की मोहलत
पिछली बार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में सीबीआई ने दावा किया था कि अपहरण के बाद 50 दिन तक नवरुणा जीवित थी. इस अवधि में वह कहां रखी गई थी. ये किसी को नहीं मालूम. सीबीआई ने दावा किया था कि जांच की अवधि विस्तार होने पर वह इस सवाल का हल ढूंढ़ेगी. इसके लिए सीबीआई ने जांच रिपोर्ट देने के लिए मोहलत मांगी थी. तीन माह की नई डेडलाइन में उसे कहां तक सफलता मिली है, यह जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही पता चलेगा.
-
वैशाली: अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत@BiharPoliceCGRC #bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/eT32S9o5T3
">वैशाली: अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत@BiharPoliceCGRC #bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/eT32S9o5T3वैशाली: अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत@BiharPoliceCGRC #bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 21, 2019
https://t.co/eT32S9o5T3
क्या है पूरा मामला
बताते चलें की मुजफ्फरपुर की छात्रा नवरुणा को सोती अवस्था में खिड़की के रास्ते बाहर निकाल लिया गया था. 12 साल की बच्ची नवरुणा का अपहरण मुजफ्फरपुर के घिरनी पोखर स्थित उसके घर से 18 सितंबर 2012 की रात को हुआ था. 26 नवंबर 2012 को नवरुणा के घर से सटे नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुई थीं. डीएनए जांच से इस बात की पुष्टि हुई कि नवरुणा की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन नवरुणा के घर वालों को अभी भी नवरुणा की मौत पर विश्वास नहीं है. उस समय इस घटना की काफी चर्चा हुई थी. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी.