मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस ने फर्जी डीएसपी बनकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह वर्दी की आड़ में कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.
पुलिस ने 5 अपराधी को मौके से दबोचा
सदर थाना इलाका के पक्की NH-28 से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये लोग हाइवे पर आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ डीएसपी बनकर लूटपाट करते थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 5 अपराधियों को दबोच लिया.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लग्जरी इनोवा कार भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद सबको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.