मुजफ्फरपुर: औराई क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व मंत्री गणेश यादव के बेटे को पुलिस ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नामांकन केंद्र पर कुछ देर के लिए गहमागहमी जारी रही. बता दें कि टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व मंत्री के बेटे अखिलेश यादव के ऊपर एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज है. इसी वजह से पुलिस ने अखिलेश को मौके से गिरफ्तार किया.
जिला सिविल सर्जन के साथ किया था मारपीट
मिल रही जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव पर बीते साल औराई थाना क्षेत्र में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. अखिलेश पर पीएचसी में एक्सपाइरी दवा की जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला सिविल सर्जन के साथ मारपीट करने का आरोप है.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अखिलेश को कई बार गिरफ्तार करने का प्रयास भी किया था. लेकिन वे पुलिस से बचते आ रहे थे. इसी दौरान जब अखिलेश औराई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. मौके पर पुलिस ने उनको फौरन गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद खुद को बताया बेकसूर
औराई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री गणेश यादव के बेटे अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अखिलेश ने खुद को बेकसूर बताया और पुलिस से मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच करने की बात कही. उन्होंने बताया कि उनको साजिश के तहत फंसाया गया है.