मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब माफियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. आए दिन शराब माफिया और पुलिस की भिड़ंत की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला जिले पारु थाना इलाके का है. यहां पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें कई राउंड गोलिया भी चली. हालांकि, इस मुठभेड़ में पुलिस ने शराब की खेप सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की ओर से भी हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मझौलिया इलाके में कुछ शराब माफिया शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए पहुंची. जहां माफियाओं ने उनपर जमकर हमला बोल दिया. शराब माफियाओं ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू क दी. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलियों की बौछार की गई. इस मुठभेड़ में शराब माफिया शराब से लदे ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. लेकिन, इसमें एक कारोबारी को पकड़ा गया है.
'एक ट्रक शराब बरामद'
प्रभारी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि मौके से 1 ट्रक, 281 कार्टन शराब और कार को भी जब्त किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार पकड़े गए शराब कारोबारी से पूछताछ कर रही है. प्रभारी एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद फरार अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.