ETV Bharat / state

VIDEO : बुजुर्ग को कोबरा से खेलते देखिए, कहते हैं- 'सांप मेरी बात मानता है, मैं उसे KISS भी करता हूं' - सांप

मुजफ्फरपुर के चंगेल गांव में एक बुजुर्ग सांप के साथ अठखेलियां करते हुए नजर आए. कहा जाता है कि बुजुर्ग को सांपों से बहुत लगाव है. बुजुर्ग और सांप के इस कारमाना को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आप भी देखें VIDEO...

etv bharat
सांप
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 12:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्हें सांपों से खेलना (Elderly Playing With Snake) बेहद पसंद है. विषैली सांपों को देखकर लोगों की जान अटक जाती है लेकिन ये बुजुर्ग सांपों को हाथ में लेकर करतब दिखाते हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें सांपों से बेहद लगाव है, वे सूंघकर ही पता लगा लेते हैं कि सांप कहां छिपा हुआ है. जब वह कोबरा को हाथों में लेकर खेलते दिखे तो काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. कभी वह कोबरा को गले से लगाते तो कभी जमीन पर रखकर उसे फन फैलाने को कहते दिखे.

इसे भी पढ़ें: लावारिस पशु-पक्षियों के मसीहा बने हरिओम, अब तक 3 हजार सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू

बुजुर्ग का यह हैरत करने वाला वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के चंगेल गांव (Elderly Playing With Snake In Changel Village) की है. बताया जाता है कि वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग जिले के पानापुर निवासी विनोद यादव हैं. विनोद इस वीडियो में विषैले गेहुअन (इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा) सांप को हाथ से पकड़कर अठखेलियां कर रहे हैं. पूछे जाने पर बुजुर्ग ने बताया कि सांप हमारी बात मानता है. बुजुर्ग सांप के साथ-साथ तरह-तरह के कारनामे करते हैं

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कटरा के चंगेल गांव के लोग विषैले सांप से परेशान थे. कई बार महिला और बच्चे बाल-बाल बचे हैं. इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उस बुजुर्ग से संपर्क किया और उन्हें बताया कि गांव में सांप का आतंक है. यह सुनकर विनोद यादव गांव में आए और पता लगाया कि सांप कहां छिपा है.

लोगों ने बताया कि बुजुर्ग विनोद सूंघकर ही पता लगा लेते हैं कि आसपास सांप कहां छिपा हुआ है. उन्होंने गांव में एक सड़क किनारे एक छोटे बिल को देखकर उसमें गड्ढा करवाया, जहां से सांप मिला. इसके बाद उन्होंने हाथ से पकड़कर सांप को निकाला, फिर करतब दिखाने लगे. काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बुजुर्ग उस सांप को लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि इसे दूर कहीं जंगल में छोड़ देंगे. जिससे यह कभी दोबारा आबादी वाले इलाके में न जा पाए. इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जो कि एक चर्चा का विषय बन गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्हें सांपों से खेलना (Elderly Playing With Snake) बेहद पसंद है. विषैली सांपों को देखकर लोगों की जान अटक जाती है लेकिन ये बुजुर्ग सांपों को हाथ में लेकर करतब दिखाते हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें सांपों से बेहद लगाव है, वे सूंघकर ही पता लगा लेते हैं कि सांप कहां छिपा हुआ है. जब वह कोबरा को हाथों में लेकर खेलते दिखे तो काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. कभी वह कोबरा को गले से लगाते तो कभी जमीन पर रखकर उसे फन फैलाने को कहते दिखे.

इसे भी पढ़ें: लावारिस पशु-पक्षियों के मसीहा बने हरिओम, अब तक 3 हजार सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू

बुजुर्ग का यह हैरत करने वाला वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के चंगेल गांव (Elderly Playing With Snake In Changel Village) की है. बताया जाता है कि वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग जिले के पानापुर निवासी विनोद यादव हैं. विनोद इस वीडियो में विषैले गेहुअन (इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा) सांप को हाथ से पकड़कर अठखेलियां कर रहे हैं. पूछे जाने पर बुजुर्ग ने बताया कि सांप हमारी बात मानता है. बुजुर्ग सांप के साथ-साथ तरह-तरह के कारनामे करते हैं

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कटरा के चंगेल गांव के लोग विषैले सांप से परेशान थे. कई बार महिला और बच्चे बाल-बाल बचे हैं. इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उस बुजुर्ग से संपर्क किया और उन्हें बताया कि गांव में सांप का आतंक है. यह सुनकर विनोद यादव गांव में आए और पता लगाया कि सांप कहां छिपा है.

लोगों ने बताया कि बुजुर्ग विनोद सूंघकर ही पता लगा लेते हैं कि आसपास सांप कहां छिपा हुआ है. उन्होंने गांव में एक सड़क किनारे एक छोटे बिल को देखकर उसमें गड्ढा करवाया, जहां से सांप मिला. इसके बाद उन्होंने हाथ से पकड़कर सांप को निकाला, फिर करतब दिखाने लगे. काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बुजुर्ग उस सांप को लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि इसे दूर कहीं जंगल में छोड़ देंगे. जिससे यह कभी दोबारा आबादी वाले इलाके में न जा पाए. इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जो कि एक चर्चा का विषय बन गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.