मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश में लॉक डाउन जारी. लॉक डाउन का बिहार में मिलाजुला असर देखने को मिला. मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. बाजार सामान्य दिन की तरह खुले नजर आए. बाजारों में खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ गई. हालांकि, जिला प्रशासन ने माइकिंग कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. जरूरी कार्य से ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है. निजी वाहन के अलावा ऑटो और रिक्शा आदी वाहन सड़कों पर सामान्य दिन के तरह चलती हुई नजर आई.
'सख्त कार्रवाई की चेतावनी'
लॉक डाउन का पालन नहीं होता देख मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने खुद कमान संभाली और सड़कों पर उतरकर लोगों से अपने घरों मे रहने की अपील की. लॉक डाउन की स्थिति में घरों से बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. वहीं, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने माइकिंग करते हुए कहा कि कल मंगलवार से वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान केवल इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई है. एसडीओ पूर्वी ने बताया कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए शहर में कई जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं. एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं. जिन लोगों ने अपनी दुकानें खोली है उनसे अनुरोध कर सहयोग की अपील की जा रही है. केवल जरूरत की दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने जिला वासियों से अपील की वे अपने घरों में रहे खुद को सुरक्षित रखें. सरकार ने लॉक डाउन अपकी सेहत के मद्देनजर ध्यान में रख कर लागू किया है.
बड़ी संख्या में बाहर नजर आ रहे लोग
लॉक डाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है. सरकार की ओर से निर्धारित चुनिंदा सेवाओं जैसे बैंक, एटीएम, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया और पुलिस प्रशासन आदि से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं.
जरूरी सामानों की दुकानें रहेंगी खुली
बाजार में उमड़ी भीड़ को लेकर सब्जी के दुकानदार ने बताया कि बाजार में भीड़ ज्यादा है. क्योंकि, लोगों के बीच अफवाह फैली हुई है कि शायद सब्जी और जरूरत के सामान नहीं मिलेंगे. लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं है. बाजार में जरूरती सामानों की दुकानें खुली रहेंगी.