मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के हसनचक बंगरा निवासी ई रिक्शा चालक को नशा देकर उसका रिक्शा, मोबाईल फोन और नकद लूट लेने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित रिक्शा चालक ने कुढ़नी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यह भी पढ़ें:- अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, PMCH में चल रहा इलाज
दर्ज प्राथमिकी में हसनचक बंगरा निवासी ई रिक्शा चालक शिवम कुमार ने बताया कि सोमवार को एक अज्ञात महिला ने कच्ची-पक्की चौक से केरमा जाने और आने के लिए उसका रिक्शा भाड़े पर लिया. केरमा पहुंचने के बाद महिला एक मिठाई दुकान से चाट लेकर खुद खाई, साथ ही रिक्शा चालक को भी खिलाया. चाट खाने के बाद कुछ दूर आगे चलने के लिए कहा. आगे जाकर एक 20 वर्षीय युवक को रिक्शा पर बैठा लिया. उसके बाद चालक को चक्कर आने पर युवक रिक्शा चलाने लगा. बाद में रिक्शा चालक को रजला शिव मंदिर के पास बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा
होश आने पर लूट का केस कराया दर्ज
स्थानीय लोगों द्वारा शिनाख्त होने पर लोगों ने रिक्शा चालक के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. होश आने पर पीड़ित चालक ने अपनी रिक्शा, मोबाईल फोन और 700 रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.