मुजफ्फरपुरः जिले में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार डीआरआई की टीम ने गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद में छापेमारी की. जहां बेनीबाद ओपी क्षेत्र से लगे राष्ट्रीय राजपथ 57 से विदेशी मटर से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया. डीआरआई जब्त मटर की कीमत लाखों में बता रही है.
गौरतलब है कि डीआरआई की टीम ने ट्रक का पीछा कर बेनीबाद ओपी क्षेत्र के रमौली गांव के पास इस ट्रक को पकड़ा. जहां चालक रमौली गांव में ट्रक लगाकर फरार हो गया. वहीं सूचना पाते ही मौके पर बेनीबाद ओपी पुलिस भी पहुंची.
दरभंगा के रास्ते ले जायी जा रही थी मटर
डीआरआई की टीम के अनुसार दरभंगा के रास्ते यह मटर ले जाई जा रही थी. जहां छापेमारी की भनक मिलते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.