मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों से जुड़े एनएच पर शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान चांदनी चौक से शुरू किया गया. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पहले से पूरी कर ली गई थी. वहीं, इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है.
वाहनों का काटा गया चालान
एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. अतिक्रमण की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना की घटना हो रही है. इस पर ठोस कदम उठाते हुए प्रथम चरण में चांदनी चौक इलाके में कार्रवाई की जा रही है. वहीं, डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान भी काटा और अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी.
'सड़क दुर्घटना की घटना में इजाफा'
कुंदन कुमार ने बताया कि शहर की सड़कों से जुड़े एनएच पर इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटना की घटना में इजाफा हुआ है. सड़क दुघर्टना की घटनाओं का कारण जिला प्रशासन की जांच में अतिक्रमण पाया गया है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है.