मुजफ्फरपुर: समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे सामुदायिक शौचालय का निर्माण अप्रैल के अंत तक पूरा किया जाए. बैठक में विभागी कई अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, लगभग 1000 ग्रामीण चिकित्सकों से की बात
50 फीसदी से अधिक कार्य हुए पूर्ण
प्रति पंचायत के आधार पर कुल 770 सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसके विरूद्ध अभी तक 398 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 93 ऐसे हैं जहां 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हुए हैं जबकि 85 का कार्य इनिशियल पीरियड में है.
131 लाभुकों को किया जाना हैं भुगतान
शौचालय निर्माण में बकाया भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि 4,20267 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है. सिर्फ 131 लाभुकों को भुगतान किया जाना शेष है. जिलाधिकारी ने इसका वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
पंचायतों में हो रहा कचरा उठाव
बैठक में एसडब्लूएलएम की भी समीक्षा की गई. बताया गया कि वर्तमान में 4 पंचायतों में घर-घर कचरा का उठाव किया जा रहा है. कांटी के साइन पंचायत, गायघाट के दहिला पटशर्मा पंचायत,पारु के ग्यासपुर पंचायत एवं सकरा के विशुनपुर बघनगरी पंचायत में फरवरी 2020 से सफाई का कार्य चल रहा है.
दो पंचायतों में हो रही तैयारी
वहीं, डीएम ने बताया कि " ओडीएफ प्लस गतिविधि के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के क्रियान्वयन के लिए बोचहां प्रखंड के लोहसरी पंचायत और गायघाट प्रखंड के लक्ष्मण नगर पंचायत का चयन किया गया है. इन दोनों पंचायतों में कार्य योजना तैयार की जानी है."