मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा कोषागार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप
सीसीटीवी दुरुस्त रखने के निर्देश
ईवीएम वेयर हाउस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए. हाउस परिसर की सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में रहे इस बाबत भी सख्त निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, सिटी एसपी अवर निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा ईवीएम वेयर हाउस निरीक्षण के दौरान जदयू, भाजपा, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.