मुजफ्फरपुरः कटरा, औराई और गायघाट प्रखंड का जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने औराई में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जगह कार्य करने वाले अनाधिकृत व्यक्ति पर एफआईआर करने का निर्देश दिया. साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा बेल्ट्रॉन को वापस करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने सरकार के विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय करने, लापरवाही नहीं बरतने और योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया.
एफआईआर करने के दिए निर्देश
औराई प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अजीत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर बेल्ट्रॉन की प्रतिनियुक्ति दाखिल खारिज काउंटर पर थी. लेकिन वे उपस्थित नहीं थे. उन्होंने दाखिल खारिज से संबंधित कार्य कराने के लिए अनाधिकृत व्यक्ति को अपने जगह पर रखा हुआ था. जिलाधिकारी ने इसपर कड़ी नाराजगी प्रकट की. उन्होंने अजीत कुमार की जगह पर काम कर रहे अनाधिकृत व्यक्ति नवीन कुमार पर एफआईआर करने के निर्देश दिए.
'समानांतर रूप से करें कार्यों का बंटवारा'
डीएम ने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मियों का आवासन हर हाल में प्रखंड मुख्यालय में ही हो इसका निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को प्रकंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों का ससमय कार्यालय आना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डीएम ने प्रखंडों में प्रतिनियुक्त लेखापाल, कार्यपालक सहायक और तकनीकी सहायकों के बीच समानांतर रूप से कार्यों का बंटवारा कराने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेः लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय
कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को करें पूरा
हर घर नल जल योजना में जिन योजनाओं का एमबी बुक नहीं हुआ है उसे जल्द करने के लिए डीएम ने कहा. इसके साथ शीघ्र अनुरक्षको की बहाली के निर्देश दिए. प्रणव कुमार ने कहा कि योजना की गुणवत्ता हर हाल में बनी रहनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए. चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम ने कोविड वैक्सीनेशन में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.