मुजफ्फरपुर: आने वाले वक्त में बाढ़ के हालात से निपटने को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई है इसे लेकर एक बैठक की गई. डीएम ने आपदा प्रबंधन प्रशाखा मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में ये बैठक की.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को लेकर DM ने की बैठक, 90% उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
तैयारियों को लेकर बैठक
बैठक के दौरान 15 मई तक तटबंध से संबंधित कटाव निरोधी और अन्य कार्यों को हर हाल में पूरा करने का डीएम ने निर्देश दिया, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
डीएम ने दिये दिशा-निर्देश
नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया कि कुल 3 स्लुइस गेट से नगरीय क्षेत्र में एकत्रित होने वाले जल को बूढ़ी गंडक मे डिस्चार्ज किया जाता है. 1 स्लुइस गेट पर स्थाई पम्प हाउस है और अन्य 2 स्लूईस गेटों पर जल संसाधन विभाग से एनओसी न मिलने के कारण बाढ़ के हालात में पम्प संचालन में कठिनाई होती है. विभाग से 38 हॉर्स पावर के 05 पम्प की अधियाचना की गई है ताकि वाटर डिस्चार्ज सुगमता से हो सके.