मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है, बैठकों का दौर जारी है.
स्किल के हिसाब से दी जाएगी तरजीह
इसके तहत सभी प्रकार की योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को स्किल के हिसाब से तरजीह दी जाएगी. प्रवासियों को जिला उद्योग केंद्र और श्रम विभाग के तालमेल से रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद तेज है. इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया.
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बाहर से आए हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में सभी अधिकारियों से उनकी प्लानिंग भी जानी.
27534 लोगों का किया गया स्किल सर्वे
बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया गया कि बाहर से आए हुए 27534 लोगों का स्किल सर्वे किया गया है. इसमें कुशल श्रेणी के कामगारों में मुख्य रूप से कारपेंटर, दर्जी, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन्, राजमिस्त्री, पेंटर, वाहन मैकेनिक ,सेल्समैन, फ्लोर टाइल्स मिस्त्री, लोहे से कृषि यंत्र बनाने वाले कर्मकार, दर्जी इत्यादि शामिल है. इसके अतिरिक्त अकुशल कामगारों की भी संख्या सूची में नाम दर्ज की गई है.
स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा महिलाओं को
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि मजदूरों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार मुहैया कराई जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बाहर से आए हुए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें. जीविका द्वारा बताया गया कि ऐसे 2676 महिलाओं की सूची प्राप्त हुई है, जिन्हें जल्द ही विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जोड़ दिया जाएगा ताकि समूह के माध्यम से वे अपने जीविकोपार्जन का कार्य कर सकें.
श्रम विभाग के पोर्टल पर 35000 वैकेंसी की गई अपलोड
वहीं उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग के पोर्टल पर जिले के विभिन्न संस्थाओं, इकाइयों के माध्यम से लगभग 35000 वैकेंसी अपलोड की गई है. विभिन्न सरकारी विभागों को उनके डिमांड के अनुरूप और प्रवासी मजदूरों के हुनर को देखते हुए लगभग 12000 की सूची उपलब्ध कराई गई है. साथ ही कहा कि उद्योग विभाग बाहर से आए हुए लोगों को रोजगार सृजन की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहा है.
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी और विष्णु कांत झा, नर्मदेश्वर चौधरी सदस्य रेडीमेड गारमेंट उद्यमी संघ उपस्थित रहे.