मुजफ्फरपुर: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी गुरुवार की देर रात मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां देर रात तक आईजी और एसएसपी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई. शुक्रवार को जिले में डीजीपी का कई कार्यक्रम आयोजित है. डीजीपी की मुजफ्फरपुर रेंज के चारों जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के पुलिस कप्तान के साथ-साथ आईजी की मौजूदगी में अपराध नियंत्रण और अन्य बिंदुओं पर बातचीत होगी.
पढ़ें- DGP RS भट्टी दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे, अपराध नियंत्रण को गंभीरता से लेने का निर्देश
एक्शन मोड में डीजीपी आरएस भट्टी: प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी सबसे पहले काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के गन्नीपुर स्थित एफएसएल पहुंचेंगे. यहां आपराधिक कांडों में एफएसएल के सहयोग का हाल देखेंगे. यहां एफएसएल जांच के दर्जनों कांडों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. हत्याकांड में जब्त बेसरा की जांच भी बड़े पैमाने पर लंबित हैं. इसकी समीक्षा करने के बाद डीजीपी आईजी कार्यालय पहुंचेंगे. जहां पहले रेंज के सभी एसपी के साथ बैठक होगी.
पुलिस सभा को करेंगे संबोधित: बैठक के बाद जिले के पुलिस लाइन मैदान में एक पुलिस सभा का आयोजन किया गया है.इसमें डीजीपी के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के आईजी पंकज कुमार सिन्हा, एसएसपी राकेश कुमार के साथ-साथ रेंज के कई आला दर्जे के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस पुलिस सभा में तमाम डीएसपी इंस्पेक्टर के साथ-साथ थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रहेगी. इस बैठक में परेशानी और निदान के बारे में गहन चर्चा होने की संभावना है.
इस वजह से जा सकते हैं अहियापुर थाना: साथ ही साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा आपराधिक ग्राफ वाले अहियापुर थाने में भी डीजीपी पहुंच सकते हैं. बता दें कि पूर्व के डीजीपी द्वारा भी अहियापुर थाने का जांच पड़ताल किया जा चुका है और यह कहा गया था कि उत्तर बिहार का सबसे अधिक अपराधिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाला अहियापुर थाना है. अब देखना होगा कि अपराध नियंत्रण एवं अन्य बिंदुओं पर बैठक के बाद बिहार के डीजीपी क्या कुछ संदेश अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों को देते हैं.