मुजफ्फरपुर: गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के लिए जवाहरलाल लाल रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जहां बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और मंत्री रामसूरत राय ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मृदुला सिन्हा को याद किया गया.
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार मुजफ्फरपुर आईं रेणु देवी ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वे काफी भावुक दिखीं. उनको याद करते हुए कहा कि वे महिलाओं के लिए 'आयरन लेडी' की तरह थीं. गांव से शुरू हुआ उनके लेखन का सफर विश्व पटल तक पहुंचा.
वहीं, औराई से बीजेपी विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने भी मृदुला सिन्हा को याद करते हुए कहा कि वे उनके लिए माता के समान थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
राजनीति-साहित्य की दुनिया में ऊंचा नाम
मृदुला सिन्हा का जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फपुर में हुआ था. वे गोवा की पहली महिला राज्यपाल थीं. उन्होंने अपने जीवन में 46 से ज्यादा किताबें लिखीं हैं. विजयाराजे सिंधिया पर लिखी उनकी किताब ‘एक थी रानी ऐसी भी’ पर फिल्म भी बनी थी. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान मृदुला केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रहीं. हाल में ही 18 नवंबर को उनका निधन हो गया.