मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब के नजदीक छठ घाट के निर्माण के दौरान एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इस इलाके में कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया है. घटना की जानकारी मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान शिवशंकर शाह के रूप में हुई है.