मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी में एक युवक का शव लीची के पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मुसहरी थाना के छपरा निवासी शिक्षक जगदीश कुमार के बेटे सत्यम के रूप में हुई है.
पेड़ से लटका मिला शव
सत्यम का शव मनियारी थाना क्षेत्र में एक लीची के बागान में पेड़ से लटका हुआ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर युवक के शव को लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.