मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब RTPCR कोविड जांच पर रोक लगा दी गयी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार एसकेएमसीएच में ही RTPCR सैंपल की जांच होती है. यहां बीते दस दिनों में नौ हजार RTPCR जांच सैम्पल लंबित है.
ये भी पढ़ें: 1 घंटे में कोरोना से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 3 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा और तोड़फोड़
एक सप्ताह में मिलती थी रिपोर्ट
एसकेएमसीएच में लंबित RTPCR सैंपल को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने जिले में सभी सैंपल कलेक्शन सेंटर से RTPCR जांच का सैंपल अगले चार दिनों तक लेने से मना कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी इतनी ही थी? शुरुआती दिनों से ही लगातार RTPCR जांच की रिपोर्ट एक दो दिन नहीं बल्कि एक सप्ताह में जारी हो रहा था और अब जांच पर ही रोक लगा दी गई है.
संक्रमण की स्थिति भयावह
ऐसा तब है जब जिले में लगातार संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. चौधरी की मानें तो RTPCR जांच सिर्फ एसकेएमसीएच में ही किया जाता है. लेकिन तकनीकी कारणों से सैंपल जांच काफी पड़ा हुआ है. जिसकी रिपोर्ट जारी नहीं हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत
इसे देखते हुए अगले चार दिनों में लगभग 9 हजार RTPCR जांच सैंपल का रिपोर्ट निर्गत करने को कहा गया है. उसके बाद पुनः सभी केंद्रों पर RTPCR जांच की सैंपल ली जाएगी.