मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने कांटी थाना क्षेत्र के थर्मल पावर गेट के नजदीक अशोक लीलैंड के सर्विस वैन के चालक को गोली मार कर पैसा लूट लिया. अपराधी घटना को अंजाम देकर मोतिहारी की ओर फरार हो गए.
बेखौफ बदमाश
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के थर्मल पावर के गेट नंबर 2 के नजदीक दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने लूट के दौरान सर्विस वैन के चालक विश्वनाथ मण्डल को गोली मार दी और चालक से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए.
पैसे जमा करने जा रहा था चालक
बताया जाता है कि चालक अशोक लीलैंड के शोरूम से एसबीआई बैंक में कैशियर के साथ पैसा जमा कराने जा रहे थे. तभी चार बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही साथी कर्मियों ने घायल चालक को बैरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
NH 28 को किया जाम
बता दें कि विश्वनाथ मंडल को दो गोली लगी है. एक गोली छाती में लगी है. वहीं दूसरी गोली दाहिने हाथ पर लगी है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कांटी थर्मल पावर के समीप एन एच 28 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.