ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक पर हमला, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे

बिहार के मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक पर गोलीबारी (Firing on Coaching Operator in Muzaffarpur) की घटना सामने आई है. कोचिंग में पढ़ा रहे संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने कोचिंग सेंटर के गेट पर बुलाया फिर गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक पर गोलीबारी
मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक पर गोलीबारी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:30 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर पर फायंरिंग (Firing at Coaching Center in Muzaffarpur) की वारदात सामने आई है. जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली में सुबह-सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार मुसहरी थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी अरुण कुमार त्रिवेदी के पुत्र अभिषेक त्रिवेदी अपना निजी कोचिंग संस्थान शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा और मुसहरी के नरौली में संचालित करते हैं. महज 1 महीने पहले ही अभिषेक ने अपना निजी कोचिंग संस्थान शुरू किया था. इससे पहले वो शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा में अपना कोचिंग चलाते थे.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

कोचिंग में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली: स्थानीय सूत्रों की माने तो अभिषेक त्रिवेदी अपने नरौली स्थित कोचिंग संस्थान में दूसरे मंजिल पर बच्चों को पढ़ा रहे थे. इसी बीच एक अपाचे बाइक पर सवार 2 बदमाश कोचिंग संस्थान पर पहुंचे और अभिषेक त्रिवेदी सर को बुलाने को कहने लगे. जिसके बाद बच्चों को पढ़ाना छोड़ कर अभिषेक उनसे मिलने नीचे पहुंचा, तभी अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों की गोली से बचने के दौरान भागने के क्रम में अभिषेक को गोली लग गई और अपराधी बड़े आराम से भाग निकले. घटना से पढ़ाई कर रहे बच्चे भी भयभीत हो गए.

जख्मी का चल रहा है इलाज: मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस ने घायल अभिषेक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस को मौके से दो खोखा और एक जिंदा बुलेट बरामद हुआ है. पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि मुसहरी थाना क्षेत्र में निजी कोचिंग संचालक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल अभी घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

"मुसहरी थाना क्षेत्र में निजी कोचिंग संचालक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल अभी घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी."- पूर्वी मनोज पांडे, डीएसपी

घटना को लेकर इलाके में चर्चा: घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का रहना है कि पूर्व में भी छात्रा के साथ एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभिषेक जैसा ही चेहरा नजर आ रहा था. कथित वीडियो वायरल होने के बाद अभिषेक ने मिठनपुरा थाना में छवि को धूमिल कराने का मामला भी दर्ज कराया था. तो वहीं कोई अदावत की बात कर रहा है तो कोई प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहा है. अब पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर पर फायंरिंग (Firing at Coaching Center in Muzaffarpur) की वारदात सामने आई है. जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली में सुबह-सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार मुसहरी थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी अरुण कुमार त्रिवेदी के पुत्र अभिषेक त्रिवेदी अपना निजी कोचिंग संस्थान शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा और मुसहरी के नरौली में संचालित करते हैं. महज 1 महीने पहले ही अभिषेक ने अपना निजी कोचिंग संस्थान शुरू किया था. इससे पहले वो शहरी क्षेत्र के मिठनपुरा में अपना कोचिंग चलाते थे.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

कोचिंग में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली: स्थानीय सूत्रों की माने तो अभिषेक त्रिवेदी अपने नरौली स्थित कोचिंग संस्थान में दूसरे मंजिल पर बच्चों को पढ़ा रहे थे. इसी बीच एक अपाचे बाइक पर सवार 2 बदमाश कोचिंग संस्थान पर पहुंचे और अभिषेक त्रिवेदी सर को बुलाने को कहने लगे. जिसके बाद बच्चों को पढ़ाना छोड़ कर अभिषेक उनसे मिलने नीचे पहुंचा, तभी अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों की गोली से बचने के दौरान भागने के क्रम में अभिषेक को गोली लग गई और अपराधी बड़े आराम से भाग निकले. घटना से पढ़ाई कर रहे बच्चे भी भयभीत हो गए.

जख्मी का चल रहा है इलाज: मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस ने घायल अभिषेक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस को मौके से दो खोखा और एक जिंदा बुलेट बरामद हुआ है. पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि मुसहरी थाना क्षेत्र में निजी कोचिंग संचालक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल अभी घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

"मुसहरी थाना क्षेत्र में निजी कोचिंग संचालक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल अभी घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. कई पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी."- पूर्वी मनोज पांडे, डीएसपी

घटना को लेकर इलाके में चर्चा: घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का रहना है कि पूर्व में भी छात्रा के साथ एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभिषेक जैसा ही चेहरा नजर आ रहा था. कथित वीडियो वायरल होने के बाद अभिषेक ने मिठनपुरा थाना में छवि को धूमिल कराने का मामला भी दर्ज कराया था. तो वहीं कोई अदावत की बात कर रहा है तो कोई प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहा है. अब पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.