ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने अवर निबंधक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, अंजाम भुगतने की दी धमकी - मुजफ्फरपुर समाचार

धमकी मिलने के बाद अवर निबंधक बगैर किसी को बताये अपने आवास पर चले गए. जहां उन्होंने फोन पर मामले की जानकारी कटरा थानाध्यक्ष और अपने उच्चाधिकारियों को दी.

मुजफ्फरपुर,एसएसपी मनोज कुमार
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी प्रदेश के वरीय कर्मचारियों से भी रंगदारी मांगने से नहीं चुकते. ताजा मामला जिले के कटरा का है. यहां बेलगाम अपराधियों ने अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. अवर निबंधक इस बात से इतने खौफ में है कि वे ऑफिस भी नहीं जा पा रहे हैं. जिस वजह से कार्यालय में रजिस्ट्री का काम बाधित पड़ा हुआ है.

संजय कुमार ,जिला निबंधन पदाधिकारी
संजय कुमार ,जिला निबंधन पदाधिकारी

अंजाम भुगतने की चेतावनी
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर तीन सशस्त्र अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. जिसमें से दो अपराधी बाहर रूके और एक अवर निबंधक के कार्यालय में घुस गया. पिस्टल लहराते हुए रजिस्ट्रार से 20 लाख रुपये मांगी. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

अवर निबंधक से मांगी गई थी रंगदारी

फोन पर पुलिस को दी जानकारी
धमकी मिलने के बाद अवर निबंधक बगैर किसी को बताये अपने आवास पर चले गए. जहां उन्होंने फोन पर मामले की जानकारी कटरा थानाध्यक्ष और अपने उच्चाधिकारियों को दी. हालांकि, इस मामले पर थानाध्यक्ष का कहना है कि हमें अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. लेकिन मामले की जांच पुलिस कर रही है.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी- एसएसपी
वहीं, इस मामले पर जिले के एसएसपी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

गौरतलब है कि जिले के रजिस्ट्री कार्यालयों में इससे पहले भी कातिबों से खुलेआम रंगदारी वसूला जाता था. कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया की रजिस्ट्रार ऑफिस में घुस कर रंगदारी मांगने से भी गुरेज नहीं करते. इधर, अवर निबंधक से रंगदारी मांगे जाने की खबर रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में जंगल की आग की तरह फैल गई. इस वजह से दफ्तर के अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए.

मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी प्रदेश के वरीय कर्मचारियों से भी रंगदारी मांगने से नहीं चुकते. ताजा मामला जिले के कटरा का है. यहां बेलगाम अपराधियों ने अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. अवर निबंधक इस बात से इतने खौफ में है कि वे ऑफिस भी नहीं जा पा रहे हैं. जिस वजह से कार्यालय में रजिस्ट्री का काम बाधित पड़ा हुआ है.

संजय कुमार ,जिला निबंधन पदाधिकारी
संजय कुमार ,जिला निबंधन पदाधिकारी

अंजाम भुगतने की चेतावनी
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर तीन सशस्त्र अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. जिसमें से दो अपराधी बाहर रूके और एक अवर निबंधक के कार्यालय में घुस गया. पिस्टल लहराते हुए रजिस्ट्रार से 20 लाख रुपये मांगी. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

अवर निबंधक से मांगी गई थी रंगदारी

फोन पर पुलिस को दी जानकारी
धमकी मिलने के बाद अवर निबंधक बगैर किसी को बताये अपने आवास पर चले गए. जहां उन्होंने फोन पर मामले की जानकारी कटरा थानाध्यक्ष और अपने उच्चाधिकारियों को दी. हालांकि, इस मामले पर थानाध्यक्ष का कहना है कि हमें अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. लेकिन मामले की जांच पुलिस कर रही है.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी- एसएसपी
वहीं, इस मामले पर जिले के एसएसपी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

गौरतलब है कि जिले के रजिस्ट्री कार्यालयों में इससे पहले भी कातिबों से खुलेआम रंगदारी वसूला जाता था. कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया की रजिस्ट्रार ऑफिस में घुस कर रंगदारी मांगने से भी गुरेज नहीं करते. इधर, अवर निबंधक से रंगदारी मांगे जाने की खबर रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में जंगल की आग की तरह फैल गई. इस वजह से दफ्तर के अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए.

Intro:मुजफ्फरपुर के कटरा अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है। दहशतजदा निबंधक बुधवार को कार्यालय नहीं पहुंचे। इस बाबत अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, मंगलवार से ही रजिस्ट्री का काम बाधित है। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर तीन सशस्त्र अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में पहुंचे। उनमें दो बाहर ठहर गया तथा एक अपराधी अंदर रजिस्ट्रार के कक्ष में दाखिल हुआ। उस समय वे अकेले थे।Body:अपराधी ने पिस्टल लहराते हुए रजिस्ट्रार से कहा कि मुझे 20 लाख रुपये चाहिए तुमसे। एक सप्ताह के अंदर पैसे पहुंचा दो अन्यथा खैर नहीं। इतना कहते हुए अपराधी बाहर निकल कर फरार हो गया। इधर, निबंधक दहशत में आ गए और बगैर किसी कार्रवाई के शहर अपने आवास चले गए। उन्होंने फोन से थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष का कहना है कि हमें अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। किन्तु घटना की जानकारी मिलने के बाद से जांच मे जुट गए हैं। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए टीम काम कर रही है ।
बाइट संजय कुमार जिला निबंधन पदाधिकारी मुज़फ्फरपुर।
बाइट मनोज कुमार एसएसपी मुज़फ्फरपुर ।Conclusion:इसके पहले भी रजिस्ट्री ऑफिस के कातिबों से रंगदारी वसूलने की चर्चा है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया और इस हद तक पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बुधवार को निबंधन कार्यालय में भय और दहशत का माहौल था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.