ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा - मुजफ्फरपुर में महिला को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में एक महिला (Criminal Shot Woman In Muzaffarpur) को उसके घर के दरवाजे पर ही कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. देर रात इस गोलीबारी की घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.

criminal shot woman in muzaffarpur
criminal shot woman in muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:34 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाश हर दिन नए-नए तरीके से घटना को अंजाम (crime in muzaffarpur) दे रह हैं. ताजा मामला जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र (kudhni police station) के बलौर डीह गांव का है. जहां सुनैना सिन्हा नाम की एक महिला को उसके घर के दरवाजे पर नाम पूछकर गोली मार दी गई. गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, नाराज साले ने कर दी जीजा की हत्या

घर के दरवाजे पर बैठी थी महिलाः बताया जाता है कि महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी, उसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला से उनका नाम पूछा. महिला को लगा कि कोई राहगीर या आसपास के लोग होगें, जो रास्ता भटक गए हैं, इसलिए महिला ने अपना नाम बता दिया. नाम सुनते ही बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल से महिला के ऊपर गोली चला दी और भाग खड़े हुए.

महिला के जांघ में लगी गोलीः गोली महिला के जांघ में लगी और वो जख्मी हो कर गिर पड़ी. गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक महिला को देर रात उनके दरवाजे पर ही गोली लगी है. कई तरह की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. महिला के बयान आने पर मामला दर्ज होगा और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी होगा.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाश हर दिन नए-नए तरीके से घटना को अंजाम (crime in muzaffarpur) दे रह हैं. ताजा मामला जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र (kudhni police station) के बलौर डीह गांव का है. जहां सुनैना सिन्हा नाम की एक महिला को उसके घर के दरवाजे पर नाम पूछकर गोली मार दी गई. गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, नाराज साले ने कर दी जीजा की हत्या

घर के दरवाजे पर बैठी थी महिलाः बताया जाता है कि महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी, उसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला से उनका नाम पूछा. महिला को लगा कि कोई राहगीर या आसपास के लोग होगें, जो रास्ता भटक गए हैं, इसलिए महिला ने अपना नाम बता दिया. नाम सुनते ही बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल से महिला के ऊपर गोली चला दी और भाग खड़े हुए.

महिला के जांघ में लगी गोलीः गोली महिला के जांघ में लगी और वो जख्मी हो कर गिर पड़ी. गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक महिला को देर रात उनके दरवाजे पर ही गोली लगी है. कई तरह की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. महिला के बयान आने पर मामला दर्ज होगा और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.