मुजफ्फरपुर: प्रदेश में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. प्रशासन के लाख दावों के बावजूद घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. जिले में भी रोज लूट और गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक कुरियर कर्मी को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.
बदमाशों ने चलाई गोली
बताया जाता है कि कुरियर कर्मी अपने घर से छपरा के लिए बस पकड़ने जा रहा था. इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने कुरियर कर्मी इंद्रमोहन को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल इंद्रमोहन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
फरार हो गए अपराधी
इंद्रमोहन रोज की तरह शनिवार को भी छपरा के लिए बस पकड़ने जा रहा था. तभी बेलगाम अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मोतिहारी की तरफ फरार हो गए. इंद्रमोहन वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव का रहने वाला है. वर्तमान में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर स्थित किराए के मकान में रहता है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान अपने दल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की. पूरे मामले पर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है.