मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में किराना व्यवसाई की हत्या कर दी है. वे लूट का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के निकट का है.
मुजफ्फरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर हत्या : मृतक की पहचान 50 वर्षीय किराना व्यवसायी संजय चौधरी के रूप में हुई है. वे देर रात बाजार समिति के गेट के निकट अपनी किराना दुकान को बंद कर बड़े पुत्र पंकज कुमार के साथ अलग-अलग बाइक से आनंदपुर कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे.
घर के पास दो अपराधियों ने घेरा: बताया जा रहा है की अपराधियों ने किराना व्यवसाई को घर के पास गली में ही घेर लिया. पहले पुत्र से लूटपाट की कोशिश की, लेकिन उसके पास दुकान की बिक्री के रुपये वाला झोला नहीं देखकर छोड़ दिया. इसके बाद पीछे से आ रहे संजय चौधरी को रोककर लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल के बट से संजय के सिर पर हमला किया. इसमें वह बेहोश होकर गली में ही गिर गए. दोनों बदमाश रुपये से भरा झोला लूटकर भाग निकले.
अपराधियों की सीसीटीवी में तलाश : शोर मचाने पर स्थानीय लोग गली में आए तो देखा कि सिर से खून बह रहा है. उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना को लेकर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है.
बाजार समिति के पास है दुकान: बताया गया कि शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिती के गेट के समीप किराना व्यवसाई की दुकान है. देर रात दोनों पिता पुत्र दुकान बंद कर अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे. वह बाइक से आगे-आगे चल रहे थे. घर के निकट गली में पहुंचने पर अचानक एक बाइक से दो बदमाश वहां पहुंचे. पहले उसकी बाइक को रोक दिया. एक अपराधी ने उस पर पिस्टल तान दी. पॉकेट की तलाशी ली. जब उसके पास रुपये वाला झोला नहीं मिला तो दोनों बदमाशों ने उसे छोड़ दिया.
पीछे से पहुंचे पिता: जब अपराधियों को पैसे नहीं मिला तो बेटे को छोड़ दिया. इसी दौरान उसके पिता संजय चौधरी भी पहुंचे. दोनों बदमाशोंं ने उन्हें रोककर रुपये वाला झोला छीनने लगे. अचानक हुई इस घटना से वह डर गए. तब भी उन्होंने झोला छीनने का विरोध किया. इसपर बदमाशों ने पिस्टल से उनके सिर के पीछे जोर से प्रहार कर दिया. पंकज ने बताया कि झोले में दुकान में दिनभर की बिक्री के रुपये थे. झोले में करीब पांच लाख रुपये होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-