मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ससुराल से गहने और कैश लेकर बहू फरार हो गई. मामले की जानकारी होने पर सास ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है. सास का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए उक्त गहने और कैश जुटाए थे.
कैश लेकर भागी बहू: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर इलाके का है. जहां ननद की शादी के लिए जुटाए गए गहने और कैश लेकर पश्चिम बंगाल की बहू भाग निकली. उसने पति से यह तक कह दिया कि अब वह उसके यहां नहीं रहेगी.
27 फरवरी 2016 को हुई थी शादी: इस संबंध में बहू के खिलाफ सास ने अहियापुर थाने में एफआईआर कराया है. उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आंध्र प्रदेश में रहकर काम करता है. उसकी शादी करीब आठ साल पहले 27 फरवरी 2016 को पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के कुल्ती थाना इलाके की रहने वाली लड़की से हुई थी. शादी के आठ साल के बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं थी. इस बात को लेकर कभी-कभी विवाद भी होता था.
बहू ने ससुराल आने से मना किया: फरार बहू की सास का कहना है कि बहू के मायके वाले घर पर आए थे. उन लोगों ने मोतीपुर में नानी की तबीयत खराब होने की बात बताकर बहू को साथ ले गए. जब वह काफी दिनों तक वापस नहीं लौटी तो बेटे को जानकारी दी. जिसके बाद शौहर आंध्र प्रदेश से अपनी ससुराल गया. जहां बेगम ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया.
थाने में एफआईआर दर्ज: महिला का कहना है कि बेटी की शादी के लिए करीब तीन लाख रुपये के गहने और ढाई लाख रुपये जुटाकर घर में रखी थी. उसे बहू अपने साथ ले गई. जिसे अब वह लौटाने से इंकार कर रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
"मैंने बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये के गहने और ढाई लाख रुपये जुटाकर रखे थे. बहू गहने और नगद अपने साथ लेकर मायके चली गई है. मेरा बेटा उसे मनाने गया तो वह वापस भी नहीं आ रही. ना ही गहने और कैश दे रही." - पीड़ित सास
इसे भी पढ़े- पटना: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा और बहू फरार