मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी गोलू कुमार उर्फ दीपक को रविवार को एसटीएफ ने सदर थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. वह कुढ़नी थाना क्षेत्र के तारसन का रहने वाला है. गैस गोदाम में डकैती की घटना के साथ कई अन्य मामलों में पुलिस व एसटीएफ को उसकी तलाश थी. मुजफ्फरपुर में इन दिनों वरीय अधिकारियों के द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की गई है. मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है.
डकैती मामले में पुलिस कर रही थी तलाश: सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी गैस गोदाम में डकैती की घटना के साथ कई अन्य मामलों को अंजाम दिया है. उसे पुलिस व एसटीएफ की टीम तलाश कर रही थी. कारतूस का कश लेते फोटो वायरल होने के बाद से ही वह एसटीएफ के टारगेट में था. कुख्यात अपराधी गोलू कुमार उर्फ दीपक के पास से हथियार व कारतूस बरामद होने की भी बात कही जा रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ: सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. "गोलू जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. सदर थाने के मादापुर खबड़ा में 9 सितंबर 2023 की शाम 7 बजे रमेश एचपी गैस एजेंसी के गोदाम में डकैती हुई थी. पुलिस जांच में गोलू उर्फ दीपक सहित उसके साथियों के नाम सामने आए थे." फरार अपराधी गोलू कुमार को सदर थाना की पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
मुजफ्फरपुर में 16 लाख रुपये का चेक बाउंस, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार