मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में चौकीदारी के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एक चौकीदार ने कुछ युवकों को पबजी खेलने से मना किया था. इसी बात से नाराज होकर सभी युवक चौकीदार के घर जाकर उसके बेटे की पिटाई कर दी. यह घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौड़ा गोपालपुर पंचायत की है. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कई दिनों से मिल रही थी युवकों के पबजी खेलने की शिकायत : मिली जानकारी के अनुसार तरौड़ा पंचायत के चौकीदार के घर के आसपास कई सप्ताह से समूह में युवक पबजी खेला करते थे. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार मुशहरी थाना में मौखिक रूप से की थी. इसी बात पर पबजी खेल रहे युवकों को चौकीदार किशोर पासवान ने ऐसा करने से मना किया था. इसके बाद युवकों ने समूह में जाकर चौकीदार पुत्र को पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
युवकों ने चौकीदार से भी की थी हाथापाई : बताया जाता है कि चौकीकर किशोर पासवान घर खाना खाने जाने के क्रम में उन युवकों को समझाया था. इस दौरान एक युवक जब उग्र हुआ तो चौकीदार ने एक थप्पड़ मारा, लेकिन युवक ने भी उग्र होकर थप्पड़ चला दिया. जब चौकीदार वहां से चला गया, तब पबजी खेलने वाले सभी युवकों ने चौकीदार के घर जाकर मारपीट की. इसमें चौकीदार का पुत्र रोहित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया.
मारपीट करने वाला एक युवक गिरफ्तार : पबजी खेलने वाला एक युवक चौकीदार के विरुद्ध आवेदन लेकर थाना में देने चला गया था. इसी क्रम में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवक का नाम मो. खालिद शेख उर्फ प्यारे है. थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि चौकीदार का बेटा बुरी तरह से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
ये भी पढ़ें : Muzaffarpur Crime: दो गुटों के विवाद में मारपीट और उपद्रव, आगजनी के बाद पुलिस कर रही कैंप