मुजफ्फरपुर: कोरोना से बचाव के लिए जिले में सोमवार को टीकाकरण के ड्राई रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया. जिले के औराई प्रखंड स्थित उर्दू स्कूल में टीकाकरण के ड्राई रन का आयोजन कर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभ्यास किया गया.
इस दौरान कोरोना के निर्धारित प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पूरा कार्यक्रम संपादित किया गया. जिसमें कुल 25 स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्रम बद्ध तरीके से कोरोना निरोधी टीका लगाने का अभ्यास किया गया. इसका उद्घाटन डॉ हसीब असगर ने किया. मौके पर डॉ हशमत अली ने बताया कि कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से लगाया जाएगा. उसके रख-रखाव के लिए सभी प्रखंडों में कोल्डचेन प्रणाली को अपडेट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा.
लोगों से सहयोग का अनुरोध
मौके पर डॉ हशमत अली, डॉ नेयाज अहमद, डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर मनीष कुमार, केयर इंडिया ब्लॉक मैनेजर मनीष कुमार, सीएचसी रब्बाना खातून, आईसीटी अमित कुमार और एएनएम के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान डॉ हसीब असगर ने प्रोग्राम की गुणवत्ता पूर्वक संचालन को लेकर कई निर्देश दिए. वहीं उन्होंने प्रोग्राम के सफल संचालन के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा की.