मुजफ्फरपुर: देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आठ जांच टीमें तैनात की गईं हैं. ये टीमें बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- इस बार भी नहीं लगेगा पितृपक्ष मेला, पंडा समितियों ने कहा- हमारी रोजी रोजगार छीन रही सरकार
कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित राज्यों (केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु) से आने वाले रेल यात्रियों की निगरानी को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है. इसके चलते मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जंक्शन पर आठ टीमें तैनात की गईं हैं. यहां स्वास्थ्यकर्मी दो शिफ्ट में चौबीसों घंटे सातों दिन काम कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच के लिए तैनात स्वास्थ्यकर्मी अनवर अली ने कहा, 'कुछ लोग जांच में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. बुलाने पर भाग जाते हैं. वहीं कुछ यात्री सहयोग कर रहे हैं और अपनी जांच करा रहे हैं. एक शिफ्ट में एक टेबल से करीब 150-200 लोगों की जांच हो रही है.'
स्टेशन पर शुरू हुए कोविड-19 जांच को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जीआरपी के सहयोग से सभी आने वाले यात्रियों का टेस्ट कराया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रोज करीब 1 हजार यात्रियों की जांच हो रही है. फिलहाल जांच किए गए सैंपल में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
"बिहार में अभी कोरोना के मामले कम हैं. इसलिए अब कोरोना का संक्रमण बाहर से आने की आशंका है. इसे रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है."- डॉ विनय कुमार, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर
यह भी पढ़ें- बाहुबली का खौफ या कुछ और? गुड्डू यादव की बीवी के खिलाफ 'मैदान छोड़कर' भागे सभी उम्मीदवार