मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों के मद्देनजर प्रशासनिक पहल तेज कर दी गई है. कोरोना के संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. परिणाम स्वरुप आलम ये है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानक की तुलना में जिले में प्रतिदिन तीन गुना लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में अब कोविड संक्रमण की जांच शहर के सभी वार्ड लेवल पर भी शुरू की जा रही है. जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद का भी सहयोग लिया जा रहा है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में अभी प्रतिदिन करीब तीन हजार कोविड टेस्ट हो रहे हैं. जिस वजह से जिले में संक्रमण का दर पूर्व की तुलना में काफी कम हुआ है, लेकिन इसके बाद भी हर स्तर पर प्रशासनिक सतर्कता बरती जा रही है.
अब तक 33 मरीजों की मौत
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि महामारी से लोगों को भयभीत या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ सरकारी गाइडलाइन के पालन करने से हम इससे बचे रह सकते हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 5603 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 4526 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी भी 1044 सक्रीय मरीज इलाजरत हैं. साथ ही जिले में 33 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.