मुजफ्फरपुर: बिहार में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. प्रखंड के बिशनपुर जगदीश पंचायत में एक तरफ जहां लोग घर डूबने से पहले ऊंचे स्थानों पर जगह कब्जाने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) में बाढ़ का पानी बढ़ने से 150 परिवारों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर का किया दौरा, जलमग्न इलाकों में मदद पहुंचाने का आदेश
बाढ़ के पानी से घिरा गांव
बूढ़ी गंडक नदी के एक छोर पर बसा सिर आथर गांव में आवागमन पूर्णत: बाधित हो गया है. चारों ओर से गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है. अब लोग स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. नाव नहीं रहने के कारण लोग जान हथेली पर रख कर पानी तैर कर आने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी
प्रशासन पर खानापूर्ती करने का आरोप
गांव के लोगों ने बताया कि हर साल बारिश के कारण गांव का यही हाल होता है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. बाढ़ से पहले की तैयारी सिर्फ दिखावा होती है. हर साल दर्जनों एकड़ जमीन और मकानों के नदी में समा जाने के बाद भी ना कोई बदलाव हुआ और ना ही किसी व्यवस्था को दुरूस्त किया गया.
इधर, पंचायत के मुखिया विनोद राम ने बताया कि बाढ़ से पहले नाव सहित अन्य मामलों की जानकारी अंचल से लेकर जिला प्रशासन को दी गयी है. संपर्क टूटने की भी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.