मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म पठान के गाने को लेकर मामला दर्ज (SRK Pathaan Song) कराया गया है. मुजफ्फरपुर कोर्ट में फिल्म पठान को लेकर परिवाद दर्ज हुआ (Complaint Filed In Muzaffarpur Court Regarding Film Pathan) है. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान सहित आठ फिल्म हस्तियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है. ये परिवाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है. मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी 2023 को निर्धारित हुई है. परिवाद में शिकायत दर्ज कराया गया है कि हिन्दी मूवी पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसका गाना बेशर्म रंग अश्लीलता से भरा हुआ है.
ये भी पढे़ं- फीफा के फाइनल मैच में होगा 'पठान' का प्रमोशन, शाहरुख खान कर रहे ये तैयारी?
फिल्म पठाने के गाने के लेकर कोर्ट में मामला दर्ज : शिकायत पत्र में बताया गया है कि यूटयूब और अन्य चैनलों के माध्यम से इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. मूवी फिल्मांकन के क्रम में एक गाना फिल्माया गया है. जिसमें बेशर्म रंग चढ़ा देखा दुनिया वालों ने, इस गाने से अश्लीलता फैलाने के साथ-साथ हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. गाने को गलत ढ़ग से फिल्माया गया है. सॉग में भगवा रंग को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म को अविलंब रोक लगाने एवं कानूनी कार्रवाई के लिए परिवाद पत्र दाखिल किया जा रहा है.
'फिल्म के खिलाफ हमने माननीय सीजीएम के अदालत में एक मुकदमा दायर किया है. जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन अब्राहम और सिद्धार्थ आनंद जो की डायरेक्टर हैं, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 297, 298, 153, 504 के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाए हैं कि एक गाना जो उसमें रिलीज किया है जो अश्लील ही नहीं बल्कि एक समुदाय विशेष हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने के इरादे से भगवा रंग के ड्रेस पहनकर, अश्लीलता फैलाने के उद्देश्य से इस गाने को फिल्माया गया है. एक समाज, वर्ग को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह गाना फिल्माया गया है. इसी को लेकर यह मामला दर्ज कराया गया है. माननीय न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है, सुनवाई के लिए 3 जनवरी 2023 को मामले में आगली सुनवाई होगी.' - सुधीर ओझा, अधिवक्ता (परिवादी)
फिल्म के बेशर्म गाने पर मचा है बवाल : दरअसल, 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहन रखा है. ऐसे में दीपिका की भगवा रंग की बिकिनी की वजह से लोग भड़क गए और फिल्म के बायकॉट की भी बात उठा दी. यही नहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो दीपिका की ड्रेस को ठीक करने के लिए कहने के साथ-साथ मेकर्स को मध्य प्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं होने देने की भी बात कही है.
फिल्म पठान में शाहरुख खान मेन रोल में हैं : बता दें कि हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh Khan) फिल्म पठान के जरिए 4 साल बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके बहुचर्चित फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म के टीजर के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस बीच 'पठान' के ट्रेलर और पहले सॉन्ग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर बड़ा हंगामा बरपा है.