मुजफ्फरपुर: जिले से बड़ी खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. ममता बनर्जी के द्वारा नंदीग्राम के चुनावी जनसभा में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा बताए जाने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है. ममता बनर्जी पर धारा 147, 148, 295, 295ए और 511 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. 8 अप्रैल को इसकी अगली सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः बंगाल में 'बिहार-यूपी के गुंडों' पर बवाल, ममता ने कहा-अपनी पार्टी के महिला की हत्या कराएगी BJP
ममता के इस बयान पर हुआ है परिवाद
बता दें कि ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडों को बंगाल लाने का आरोप लाया था. उन्होंने नंदीग्राम में कहा था 'नंदीग्राम में गुंडागर्दी हो रही है. हमने बीरुलिया में बैठक की, टीएमसी कार्यालय को तोड़ दिया गया. वह (शुभेंदु आधिकारी) जो चाहे कर रहा है. मैं गेम भी खेल सकती हूं. मैं भी शेर की तरह जवाब दूंगी. मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं. उन्होंने मुझ पर हमला किया. नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया लेकिन आप यूपी, बिहार से गुंडे लाए. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. अगर वे आते हैं, तो महिलाओं को बर्तनों से पीटना चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः ममता के पत्र पर बोले जगदानंद- लालू ने काफी पहले की थी इसकी पहल, हम सब दीदी के साथ हैं
इससे पहले ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर में रैली के दौरान भी कहा था कि बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अब वे नंदीग्राम की सुरक्षा करेंगी. उन्होंने कहा था 'भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा दें.'