मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हालचाल लेने पहुंचे सीएम ने व्यवस्था की तारीफ की है. सीएम बच्चों के हो रहे इलाज को लेकर संतुष्ट दिखे. ये बातें एसकेएमसीएच के हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कही.
अधिकारियों को दिया निर्देश
अनिल कुमार शाही ने कहा कि सीएम ने उनके काम की तारीफ की. सीएम ने ये भी कहा कि इतनी विषम परिस्थिति में भी यहां के डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने व्यवस्था को लेकर कई अधिकारियों को निर्देश भी दिए. कमियों को लेकर उन्होंने कई ऐलान भी किए हैं, जो चीफ सिक्रेटरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसके बारे में बताएंगे.
तकरीबन 128 बच्चों की मौत
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ पीआईसीयू वॉर्ड में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का जायजा लिया. बता दें कि अबतक चमकी बुखार से सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही तकरीबन 128 बच्चों की मौत हो चुकी है.