पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए टाटा मेमोरियल यूनिट का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पिछले दो सालों से मरीज का इलाज हो रहा है, अभी नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी चल रहा है. अब कैंसर मरीजों को इलाज में और कई तरह की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur Dengu cases : मुजफ्फरपुर में बढ़े डेंगू के मामले, 22 SKMCH में भर्ती, 3 में मिले चिकनगुनिया के भी लक्षण
टाटा मेमोरियल यूनिट का होगा उद्घाटनः होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस समय ओपीडी की सुविधा, कैंसर कीमोथेरेपी की सुविधा, कैंसर जांच की सुविधा और कैंसर सर्जरी की सुविधा दी जा रही है. मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंसर यूनिट में जो लैब बनाया गया है, वह देश का पांचवा सबसे बड़ा लैब है.
ढाई हजार बेड का बनेगा ये अस्पताल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. दरअसल इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को ढाई हजार बेड का अस्पताल बनाने की सरकार की योजना है, इसे लेकर सीएम बैठक भी करेंगे.
कैंसर मरीजों को नहीं जाना होगा बाहरः बिहार में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार की ओर से यह पहल हो रही है. जांच और इलाज के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए प्रयास हो रहा है और इस दिशा में मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का टाटा मेमोरियल यूनिट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
सीएम के कार्यक्रम की पूरी है तैयारीः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एक दिन पहले ही मुजफ्फरपुर जाकर अधिकारियों के साथ बैठक की है और तैयारी का जायजा लिया था. नई बिल्डिंग का निर्माण भी हो रहा है तो मुख्यमंत्री उसका भी जायजा लेंगे.